संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बेहद अलर्ट मोड में है। कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिस लाइन में चुनाव सेल का गठन कर दिया है। यह सेल कानपुर में मतदान संपन्न होने तक सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर होने वाली एक-एक गतिविधियों पर अपनी नजर रखेगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ या माहौल बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। इस पर कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार कानपुर में 11 मई को थम जाएगा। 13 मई को कानपुर में मतदान होने हैं। पुलिस ने निगरानी के लिए गुरुवार को ग्रीवांस टीम का गठन किया है। इस टीम में 10 एक्सपर्ट रखे गए हैं, जो एक-एक विधानसभा की निगरानी करेंगे। पुलिस लाइन से इलेक्शन सेल में बनाए गए इस ऑफिस में हर विधानसभा की अलग टेबल है। इस सेल को टोल फ्री नंबर और 5 सीयूजी नंबर पब्लिक की शिकायत के लिए जारी किया गया है। कोई भी शिकायत मिलने पर ये एक्सपर्ट उसे नोट करेंगे, उसके इलेक्ट्रॉनिक इविडेंस कलेक्ट करेंगे. इसके बाद ये शिकायत को एसीपी या इंस्पेक्टर को दी जाएंगी। शिकायत का तीन घंटे के अंदर निस्तारण करके इसकी जानकारी ग्रीवांस सेल को देनी होगी। सोशल मीडिया पर अगर आप भी कोई पोस्ट करने जा रहे हैं तो अलर्ट हो जाएइ। अगर आपकी पोस्ट से माहौल बिगड़ा या भड़काऊ पोस्ट हुआ तो पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। क्यों कि सिर्फ सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए 10 मेंबर्स का ग्रीवांस सेल बनाया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, स्नैपचैट, ट्विटर, यू -ट्यूब, कुकीज समेत अन्य साइट्स पर की जाने वाली पोस्ट व कमेंट पर टीम नजर रखेगी। भड़काऊ पोस्ट करने वाले की जानकारी एसीपी या इंस्पेक्टर को देने के बाद तुरंत भडक़ाने वाला मैटेरियल पोस्ट करने वाले को हिरासत में लिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस को हर छोटी बड़ी सूचना पर त्वरित मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो सोशल मीडिया पर माहौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ आईटी एक्ट और शांति भंग में कार्रवाई की जाएगी. संबंधित इंस्पेक्टर या एसीपी को तीन घंटे के अंदर मामले का निस्तारण कर आरोपी को हिरासत में लेने की कार्रवाई की जाएगी.