कानपुर। चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले वहां के कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही प्रोफेसरों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अवधेश की दबंगई का दंश झेलने के लिए मजबूर होना पड रहा है। परिसर में ही रहने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के बेटे करन के खिलाफ कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही प्रोफेसरों ने भी क्षेत्रीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि अगर उस दबंग युवक के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाई हो जाए तो वहां पर शान्ति कायम हो सकेगी। सीएसएयू कैम्पस में रहने वाले त्रिवेणी सिंह के साथ ही कई लोगों ने मोहल्ले के ही करन पुत्र अवधेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है जिसमें यह दर्शाया गया है कि करन मोहल्ले के लड़कियों को भी आये दिन परेशान करता है तथा प्राय: मोहल्ले के लोगो से अनावश्यक रुप से किसी ना किसी बात पर उलझ जाता है तथा गाली गलौज एवं लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है। इसको लेकर मोहल्ले के लोगो द्वारा मना किया जाता है तो कहता है कि मै जैसा कर रहा हूँ करने दो नहीं तो तुम लोगो के ऊपर फर्जी एस0सी/एसटी एक्ट का मुकदमा लिखवा कर फंसवा दूंगा । यही नही करन आये दिन बाहरी 15-20 लड़को को मोहल्ले में इकट्ठा करके आने जाने वाले लोगो के साथ दुर्व्यवहार और अनावश्य क झगडा करता रहता है । क्षेत्र के लोगों ने उसकी दबंगई का वीडियो भी पुलिस के सामने पेश कर दिया है जिसमें उसकी गुंडागर्दी साफ तौर पर देखी जा सकती है। क्षेत्र के लोगों ने नवाबगंज पुलिस निवेदन किया है कि करन पुत्र अवधेश के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें ताकि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनी रहे ।