November 23, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर के बर्रा विश्वबैंक में महिला से टप्पेबाजी करने वाले शातिर को मोहल्ले के लोगों ने दबोच लिया। इसके बाद बर्रा पुलिस के हवाले कर दिया। शातिर टप्पेबाज महिलाओं को पहले उनका नाम लेकर बुलाता था । इससे महिलाएं विश्वास में आ जाती कि अपरचित होने के बाद भी उन्हें नाम और परिवार की जानकारी है। इसके बाद महिला के परिवार में मुसीबत आने का झांसा देकर चेन-अंगूठी उतरवा लेता था। बर्रा पुलिस ने शातिर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बर्रा सात निवासी मंजू दीक्षित ने बताया कि वह सोमवार दोपहर  घर के नजदीक स्थित एक दुकान गई थीं। इसी दौरान एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने रोक कर उन्हें नाम लेकर पुकारा। खुद को सिद्ध व्यक्ति बताते हुए घर आ गया। कहा कि घर में आगे और कष्ट आएगा, निवारण के लिए 16 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसपर मंजू ने रुपये न होने की बात कही तो शातिर ने मंजू से सोने की अंगूठी उतरवा ली। मति भ्रम कर घर से चला गया। इसके बाद वह पड़ोस में दूसरे घरों में टप्पेबाजी करने पहुंच गया। मंजू के चिल्लाने पर लोगों ने अधेड़ को पकड़ लिया। इसके बाद जमकर पिटाई करने के बाद उसको पुलिस को सौंप दिया। अधेड़ के पास कुछ पर्चियां निकलीं, जिनमें कई लोगों के नाम पता व पारिवारिक ब्योरा लिखा हुआ था। बर्रा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान उरई निवासी राजू गोस्वामी के रूप में हुई है। आरोपित टप्पेबाज है। मंजू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *