संवाददाता।
कानपुर। नगर के मेडिकल कॉलेज में शनिवार को पैरा मेडिकल के छात्रों ने फिर से प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी और प्राचार्य को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ये सभी छात्र फीस बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि बिना किसी सूचना के 19 हजार रुपए फीस बढ़ा दी गई, जबकि अभी तक 24 हजार रुपए ही फीस थी। बुधवार को भी छात्रों ने प्रदर्शन किया था तो कैंपस में पुलिस बुलाकर सभी को खदेड़ दिया था। छात्रों का आरोप है कि अपनी बात रखने पर कॉलेज प्रशासन मुकदमा लिखाने की धमकी देते हैं। विभाग की तरफ से धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि जल्द फीस जमा करें, नहीं तो एनरोलमेंट नंबर के लिए आवेदन नहीं किया जाएगा। पैरा मेडिकल विभाग की डीन डॉ. डॉली रस्तोगी ने बताया कि 2023 अप्रैल में ही स्टेट फैकल्टी ने फीस बढ़ाये जाने की जानकारी दी थी। इसे साइट पर भी अपडेट किया गया था। प्रवेश के समय भी छात्रों को बताया गया था। कॉलेज स्तर पर भी बढ़ी फीस को लिया जा रहा है। मगर छात्रों का आरोप है कि 30 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हुआ कि 19 हजार रुपए और फीस जमा होगी। इसके बाद 1 मई को हम लोगों ने प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी थी। डॉ. डॉली रस्तोगी ने कहा कि पैरा के छात्र-छात्राओं का प्रवेश स्टेट फैकल्टी लखनऊ द्वारा किया जाता है। पहले इनकी फीस 24000 रुपये हुआ करती थी, जो कि लखनऊ में ही जमा होती थी। नया जिओ आने के बाद छात्र-छात्राओं को अब 43 हजार रुपये संबन्धित कॉलेज को ही जमा करना होगा। डॉ. डॉली रस्तोगी ने बताया कि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई है और छात्रों की संख्या अधिक है। सभी का एनरोलमेंट नंबर भरने में समय लगता है। इसके लिए स्टेट फैकल्टी से तिथि बढ़ाने के लिए हम लोगों ने निवेदन भी किया है। फीस बढ़ाये जाने के फैसले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप था कि प्रवेश के समय फीस वृद्धि को लेकर किसी ने कुछ नहीं बताया था। पहले फीस 24000 रुपये मात्र लगती थी। यहीं सोचकर प्रवेश लिया था। अब सीधे 43000 रुपये हो गयी है। बाकि के पैसे कहां से लाकर दें यह चिंता हम सभी को परेशान कर रही है।