January 2, 2026

संवाददाता।
कानपुर। नगर के मेडिकल कॉलेज में बुधवार को पैरा मेडिकल के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। ये सभी छात्र फीस बढ़ाये जाने का विरोध कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि बिना किसी सूचना के 19 हजार रूपए फीस बढ़ा दी गई। छात्रों का आरोप था कि विभाग की तरफ से उन्हें धमकी भी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि जल्द फीस जमा करे नहीं तो एनरोलमेंट नंबर के लिए आवेदन नहीं लिया जाएगा। विभाग के फैसले से नाराज छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। किसी तरह से छात्रों को समझाया गया। पुलिस ने कहा कि विभाग के लोगों से बात कर इसका हल निकाला जाएगा। जिसके बाद छात्र माने। पैरा मेडिकल विभाग की डीन डॉ. डॉली रस्तोगी ने बताया कि अप्रैल  2023  में ही स्टेट फैकल्टी ने फीस बढ़ाये जाने की जानकारी दी थी। इसे साइट पर भी अपडेट किया गया था। प्रवेश के समय भी छात्रों को बताया गया था। कॉलेज स्तर पर भी बढ़ी फीस को लिया जा रहा है। पैरा के छात्र-छात्राओं का प्रवेश स्टेट फैकल्टी लखनऊ द्वारा किया जाता है। पहले इनकी फीस 24000 रुपये हुआ करती थी, जो कि लखनऊ में ही जमा होती थी। नया जिओ आने के बाद छात्र-छात्राओं को अब 43 हजार रुपये संबन्धित कॉलेज में  ही जमा करने होंगे। डॉ. डॉली रस्तोगी ने बताया कि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई है और छात्रों की संख्या अधिक है। सभी का एनरोलमेंट नंबर भरने में समय लगता है। इसके लिए स्टेट फैकल्टी से तिथि बढ़ाने के लिए हम लोगों ने निवेदन भी किया है। फीस बढ़ाये जाने के फैसले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप था कि प्रवेश के समय फीस वृद्धि को लेकर किसी ने कुछ नहीं बताया था। पहले फीस 24000 रुपये मात्र लगती थी। यहीं सोचकर प्रवेश लिया था। अब सीधे 43000 रुपये हो गयी है। बाकि के पैसे कहां से लाकर दें यह चिंता सभी को परेशान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News