कानपुर। नगर के बिल्हौ्र थाना क्षेत्र में एक स्टे्शनरी व्यापारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाए जाने से गांव में हडकम्प मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे् में लेकर मामले की जांच भी शुरु कर दी है। रविवार की देर रात घटी घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। गांव वालों का कहना है कि व्यापारी की निर्मम हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं। कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के घेमऊ गांव में रविवार रात स्टेशनरी बिजनेसमैन 30 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जागने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खून पड़ा देखा तो हैरान रह गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड सहित कई अन्य अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सहायक पुलिस आयुक्त अजय त्रिवेदी ने बताया कि घेमऊ गांव निवासी रामजी तिवारी (30) स्कूलों में कॉपी और किताबें बिक्री करने का काम करता थे। रविवार रात रोज की तरह ही रामजी अपने घर के बाहर चारपाई पर सोया था। रविवार रात किसी समय किसी नुकीली चीज भाला, सरिया आदि से उसके सिर पर कई प्रहार किए गए। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और रक्तस्राव से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है।