संवाददाता।
कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा लोकतंत्र में मतदान का अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त है तो वही हर व्यक्ति का यह सामाजिक दायित्व भी है कि वह अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पुरातन विद्यार्थियों से भी अपील करी कि आप शत प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र का सम्मान करें। उन्होंने कहा आपका मतदान आपको एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक के रूप में स्थापित करेगा। प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि मतदान करना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। हम सबको अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए।कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव के रूप में मनाए और मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमारा नैतिक दायित्व है कि हम मतदान के महत्व से जनमानस को भी जागरूक करें। परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र हमारे देश को एक सशक्त स्वरूप प्रदान करता है और हमें इसका सम्मान करना है। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. सुधांशु राय द्वारा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का संयोजन किया गया था। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीरज सिंह, उप कुलसचिव अजय गौतम, राकेश कुमार, अंजली मौर्य, लेखाधिकारी जितेंद्र वर्मा, सिस्टम मैनेजर डॉ. सरोज द्विवेदी, संपत्ति अधिकारी डॉ. प्रवीण पटेल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेह पांडेय, डॉ. राजकुमार, डॉ. शिल्पी दुबे, सहायक कुल हिमांशु शुक्ला, हरिओम शुक्ला, शिव कुमार सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।