July 10, 2025

कानपुर। जूही थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को नौकरी दिलाने एवं प्लाट खरीदने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

   पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र के हनुमन्त बिहार कालोनी निवासी उमेश पांडेय पुत्र बृजकिशोर पांडेय है। यह मूल रूप से नरवल के पास स्थित सिमरूआ पाली गांव का रहने वाला है।

   इसके खिलाफ जूही थाने में वर्ष 2023 में नौकरी दिलाने के नाम और प्लाट दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ऐठने एवं पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त अन्य मामले भी प्रकाश में आ रहें है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर जूही चौकी की वीट प्रभारी उपनिरीक्षक निशा यादव ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया। उमेश पांडेय के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News