कानपुर। ग्वाल टोली थाना क्षेत्र में स्थित परमट घाट पर रविवार को चार नाबालिग दोस्तों में एक साथी गंगा स्नान करते समय डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर तलाश शुरू कर दी है।
कानपुर के नौबस्ता के रहने वाले चार नाबालिग दोस्त कृष्णा, छोटू, रूद्र और यश घर से घूमने के लिए निकले और गंगा बैराज गए यहां अधिक गर्मी महसूस होने पर चारों परमट घाट पर स्नान करने पहुंचे। जहां स्नान करते समय गंगा के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। हालांकि वहां मौजूद नाविकों ने एक लड़के छोटू को बचा लिया। लेकिन उसका साथी यश पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यश की तलाश शुरू कर दी और उसके परिवार को खबर दी।
बताया जा रहा है कि छोटू को पानी से बाहर निकालने के बाद नाव वाले ने थप्पड़ भी मारा और चेताया कि दोबारा गहरे पानी मे मत उतारना। पुलिस भी मौके पर उपस्थित है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है ।
पुलिस उपायुक्त मध्य आर.एस. गौतम ने बताया कि चार बच्चे घूमते हुए गंगा के परमट घाट पर स्नान करने लगे। स्नान करते समय एक बच्चे की डूबने की सूचना है। मौके पर पुलिस और गोताखोरों की ओर से डूबे हुए बच्चे की तलाश की जाती रही समाचार लिखे जाने तक बच्चा नहीं मिल सका था।