संवाददाता।
कानपुर। नगर में घाटमपुर के पतारा में आगामी आठ मई को सीएम योगी आदित्यनाथ अकबरपुर लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के पक्ष में जनसभा करेंगे। जिसके चलते यहां पर तैयारियां जारी है। सोमवार दोपहर पतारा पहुंचे ज्वाइंट कमिश्नर समेत अधिकारियो ने मैदान का निरीक्षण करने के साथ हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित की है। सीएम की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ में जोश है।घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित स्टेशन रोड के बगल में मैदान को तब्दील किया गया है। सोमवार दोपहर यहां पर पहुंचे कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर हरीशचंद्र समेत डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, एडीसीपी अंकिता शर्मा, एडीसीपी एलओ मनोज पाण्डेय, एडीसीपी एलआईयू राकेश कुमार श्रीवास्तव, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया है। जिसके बाद अधिकारियो ने यहां पर हेलीपैड के लिए जगह चिन्हित की है। सीएम को आने को लेकर संगठन स्तर पर तैयारियां जोरो पर है। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह बीते दिनो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे, उन्होंने आगामी आठ तारीख को पतारा में जनसभा करने का आश्वासन दिया था। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की सूचना कन्फर्म होने पर यहां पर जनसभा के लिए मंच बनाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन और एलआईयू की टीम सक्रिय है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सीएम की जनसभा होने के चलते निरीक्षण कर जानकारी जुटाई जा रही है।