20 हजार करोड़ रूपए का ट्रांसफर देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों के खाते में सीधे
कानपुर। 17वीं पीएम किसान निधि वितरण समारोह का दिखाया गया सजीव प्रसारण
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के सभागार में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त वाराणसी से लगभग 20 हजार करोड़ रूपए का ट्रांसफर देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया गया।जिसका सीधा लाभ किसानों को प्राप्त हुआ। इस सजीव प्रसारण को देखने के लिए केंद्र के सभागार में 42 महिला कृषक सहित कुल 87 कृषक व केंद्र के सभी वैज्ञानिक गण और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।