कानपुर में कला की प्रतिभा की कोई कमी नही बस संसाधनों से मार खा रही कला- करिश्मा कपूर।
संवाददाता
कानपुर । कानपुर में प्रतिभा की कमी नही है बस संसाधनो के चलते कलाकार अपने हुनर को प्रदर्शित नही कर पाते फिल्म नगरी के साथ ही टीवी इन्डस्ट्री में भी नगर कें कलाकारों ने अपनी पहचान स्थापित कर ली है। नगर के कलाकारों के प्रति ये उदबोधन बुधवार को प्रसिद्ध सिने तारिका करिश्मा कपूर ने एक बहु उददेशीय स्टोर के उदघाटन मौके पर कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए किया। स्टोर के उदघाटन मौके पर बोलते हुए, स्टाइल आइकन करिश्मा कपूर ने कहा इस स्टोर को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि इसका हर एक कोना कानपुर के ग्राहकों को आकर्षित करेगा। फैशन को लेकर हर व्यक्ति का अपना रुझान होता है, ऐसे में जब आपके पास एक ही स्थान पर चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प होते हैं, तो यह खरीदारी के अनुभव को और भी अधिक बढ़ा देता है। उन्हों ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नगर में उनको इतना अधिक घूमने का अवसर तो नही मिल सका लेकिन आवभगत देखकर लगता है कि यहां के खानपान में जो विविधता पायी जाती है इसके चलते यहां के लोगों का व्यक्तित्व शानदार है। नगर में वह दूसरी बार आयी हैं और उन्हे यह शहर बहुत ही अच्छा लगता है। कानपुर में बुधवार से खुले इस स्टोर में ग्राहकों को एक ही स्थान पर कई विकल्पों का आनंद लेना का अवसर मिल सकेंगा, जिसमें 500 से अधिक ब्रान्डस है। उन्होंने इस दौरान स्टोर के पहले चुनिन्दा 5 ग्राहकों को आटोग्राफ किए हुए कप उपहार स्वरूप भेंट किए। करिश्मा को देखने के लिए जीटी रोड में स्टोर के बाहर उनके प्रशसंकों की भारी भीड मौजूद रही।
यही नही करिश्मा कपूर को इन्स्टाग्राम पर फॉलो करने वाली शहर की कई माडल्स और व्लागर भी उनकी सुन्दरता को देखने के लिए आतुर दिखायी दिए।