November 22, 2024

लुटेरी दुल्हन समेत चार गिरफ्तार

कानपुर। ककवन थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बुधवार को गिरोह की मुख्य सदस्य लुटेरी दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से 19210 रुपये नकद व 1 सफेद धातु की कमरबंद पेटी, 2 जोड़ी पायल , एक मंगलसूत्र समेत अन्य सामान बरामद किया है।

   पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बलिया जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी पश्चिम टोला निवासी मुस्कान यादव पुत्री राजेश,बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के हैबतपुर कोड़ी निवासी राजकुमार साहू उर्फ राजा पुत्र रामजी, हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र के श्रीवास कस्बा मौदहा निवासी रजनीश उर्फ पंडित पुत्र ओमप्रकाश, कानपुर नगर के रेउना थाना क्षेत्र के बिच्छीपुर गांव निवासी दीपक उर्फ रूद्रेश कुमार है।

    पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से 19210 रुपये नकद व 1 सफेद धातु की कमरबंद पेटी, 2 जोड़ी पायल सफेद धातु, 1  मंगलसूत्र  व माल जामा तलाशी अभियुक्त 3 मोबाइल, 2जेंट्स लेदर पर्स, 2 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1  वोटर आईडी कार्ड, 1 आधार कार्ड बरामद किया है।

   उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान  बताया कि जरूरतमंद ऐसे व्यक्तियों जिनकी शादी नहीं हुई है या जिनकी पत्नी मृत्यु हो चुकी है, उनकी तलाश करके सम्पर्क करना, उन्हें जिन्दगी में सहारे का वास्ता देकर कुछ पैसे खर्च करके शादी कराने का लालच देना, जब व्यक्ति विश्वास में आकर पूरी तरह इनके जाल में फंस जाता है तब उनसे कुछ दिन का समय मांग के शादी के लिए लड़की की व्यवस्था करना और आस-पास के किसी मंदिर में ले जाकर जयमाला डलवा कर व फेरे कराकर शादी करा देना, फिर उससे अपनी तयशुदा रकम ले लेना, महिला का शादी करके उस व्यक्ति के घर जाकर रहना, जब कुछ दिन में घर में रखा नकद पैसा व जेवर आदि हाथ में आ जाये तब घरवालों को खाने के साथ में नींद की गोली देकर सुला देना तथा रात्रि में चुपचाप वहां से भाग जाना । ससुरालवालों द्वारा दी गयी तथा चुराई हुई ज्वैलरी को राह चलते लोगों को बेच देने और प्राप्त हुए समस्त पैसों को आपस में बराबर-बराबर बाँट लेना। इसके बाद फिर से नये व्यक्ति की तलाश करना है।

   अभी तक की पूछताछ से अभी गणों द्वारा ग्राम रैपुरा थाना सजेती निवासी एक व्यक्ति से इसी प्रकार छल कपट एवं धोखाधड़ी करने फर्जी शादी करने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके सम्बन्ध में पुष्टि की जा रही है । साथ ही जनपद झांसी व औरैया में भी इस प्रकार का अपराध कारित करने की बात बताई गयी है जिसके संबंध में घटना की पुष्टि हेतु जनपद झांसी व औरैया में सम्पर्क किया जा रहा है। इनके अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी गहनता से  उनके गृह जनपद से जानकारी कराई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *