झकरकटी बस अड्डा तालाब का सुंदरीकरण, अतिक्रमण होगा साफ ।
संवाददाता।
कानपुर। नगर में झकरकटी बस अड्डा तालाब में जल्द ही बोटिंग करने के साथ सुबह-शाम शुद्ध हवा में टहल भी सकेंगे। तालाब के सुंदरीकरण के लिये गुरुवार से यहां अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जिसके बाद सुंदरीकरण का काम शुरू हो जायेगा।नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को झकरकटी बस अड्डा स्थित तालाब का निरीक्षण किया। अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट आरके सिंह ने बताया कि झील के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में सभी औपरिकताएं पूरी कर ली गई हैं, इस कार्य की लागत 4 करोड़ रुपए है। फर्म राम इन्फ्रास्ट्रक्चर ने प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है। इस झील के सौन्दर्यीकरण में तालाब के चारों पिचिंग का कार्य, तालाब के किनारे-किनारे पाथवे, तालाब में बोटिंग का कार्य, बैठने के लिये आधुनिक सीटिंग एरिया, लाइटिंग, कैफेटेरिया, तालाब के चारों ओर गार्डनिंग का कार्य किया जाएगा। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने निर्देश दिए है कि तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्य को गति देते हुए प्रत्येक दशा में निर्धारित समय-सीमा पर काम पूरा कर लिया जाए। उन्होंने आर के सिंह से कहा कि डिमार्केशन करते हुए सबसे पहले गुरुवार को तालाब किनारे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाए, ताकि सौन्दर्यीकरण कार्य में कोई बाधा न हो। निरीक्षण के समय उद्यान अधीक्षक डॉ. वीके सिंह, जेई व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।