November 22, 2024

बिहार से आ रही सीमांचल एक्सप्रेस में 14 नाबालिग बच्चे मिले

संवाददाता।

कानपुर। नगर में मदरसों की संख्या अनगिनत है गिनती में वही है जो सरकारी से जुड़े हुए हैं और न जाने कितने मदरसे खाड़ी देशों से धर्म और शिक्षा के नाम सैकड़ों करोड़ रुपया वसूल लिया जाता जो अपने हित मे और ऐशोआराम की जिंदगी के साथ अन्य योजनाओं में खर्च किया जाता है इनमे से एक बड़ा चर्चित मदरसा इस्लामियां जिसपर पहले भी कई आरोप लग चुके है और कुछ प्रतीकात्मक दंड भी दिया गया था संबंधित विभागों द्वारा। ये मदरसा कानपुर में खोले है और बच्चे आते है अन्य प्रदेशों से फिर उन बच्चों में से कुछ को दूसरे देशों में कुछ महीनों बाद भेज दिया जाता है। साथ प्रबंधन कमेटी में सब घर परिवार के ही लोग तनख्वाह उठा रहे है। मदरसा इस्लामिया के मुख्य कार्यकारी इंतजार अहमद के करीबियों का कहना है कि अहमद साहब कहते है सरकार कोई हो देखना तो नीचे सब अधिकारी को ही रहता है। इसी कड़ी में एक नया गुल खिला है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बिहार से आ रही सीमांचल एक्सप्रेस में 14 नाबालिग बच्चे मिले, उनके साथ कोई अभिभावक नहीं था। बच्चों ने बताया कि वह घाटमपुर के एक मदरसे में पढ़ने जा रहे थे। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया है। बच्चों के साथ कोई अभिभावक नहीं होने से आरपीएफ को बच्चों के तस्करी की भी आशंका है। इसके चलते आरपीएफ ने एक जांच भी शुरू कर दी है। आरपीएफ के दरोगा अमित द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को ट्रेनों की जांच का अभियान चलाया गया था। इस बीच प्लेटफार्म नंबर एक पर सीमांचल एक्सप्रेस रुकी तो निरीक्षण के दौरान उसमें कुर्ता-पजामा पहने तथा टोपी लगाए नाबालिग बच्चे दिखे। उनके साथ कोई संरक्षक और अभिभावक भी नहीं था। प्लेटफार्म पर उतार कर गिनती की गई तो 14 बच्चे निकले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बिहार के पूर्णिया के रहने वाले हैं। घाटमपुर स्थित मदरसा इस्लामिया में पढ़ाई के लिए जा रहे थे। आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है। गुरुवार को चाइल्ड लाइन उनको बाल कल्याण समिति के सिपुर्द करेगी। वहीं, दूसरी तरफ आरपीएफ को आशंका है कि बच्चों की तस्करी तो नहीं की जा रही थी। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। क्यों कि उनके साथ कोई अभिभावक नहीं मिला। यह भी हो सकता है कि आरपीएफ को देखते ही सरगना भाग निकला हो। पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *