संवाददाता।
कानपुर। नगर मे बिधनू के रमईपुर कस्बे में बीते दो हफ्ते से भीषण गर्मी की चपेट में आकर नौ लोगों की जान जा चुकी है। ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जामकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की थी। लेकिन अभी भी ग्रामीण विद्युत आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे है। घर पर युवक की हाला बिगड़ी तो परिजनबिधनू सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने हीट स्ट्रोक से युवक की मौत होने की अशंका जताई है। बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर में विधुत आपूर्ति बीते दो हफ्ते से बाधित चल रही है, ग्रामीणों के मुताबिक अभी तक भीषण गर्मी की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो चुकी है। बीते रविवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कानपुर सागर हाइवे जामकर हंगामा काटा था। जिसपर विधुत विभाग के उच्चअधिकारियों द्वारा नया ट्रांसफार्मर तो कस्बे में रखवा दिया गया। लेकिन वोल्टेज की समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी दौरान लू की चपेट में आये कस्बा निवासी 29 वर्षीय तनवीर की देर शाम अचानक से तबियत बिगड़ी तो परिजन आनन फानन बिधनू सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हीट स्ट्रोक से युवक की मौत होने की अशंका जताई है। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए युवक के शव को घर ले आए। मंगलवार दोपहर युवक के शव का अंतिम संस्कार कानपुर स्थित एक घाट में हुआ। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया की परीजनो के द्वारा पुलिस को कोई सूचना नही दी गई। सूचना मिलती तो शव का पोस्टमार्टम कराया जाता।