October 19, 2025

संवाददाता। 

कानपुर। नगर में केडीए की महत्वकांक्षी योजना न्यू कानपुर सिटी को बसाने के लिये शेष जमीन खरीदने की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को केडीए ने योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित ग्राम सिंहपुर कछार, गंगपुर चकबंदा, हिन्दूपुर व सम्भरपुर ग्रामों में निजी काश्तकारों के स्वामित्व वाली प्रस्तावित भूमि को खरीदने के लिये कैंप लगाने की घोषणा की है। यह कैंप केडीए में लगेगा। जमीन बेचने के इच्छुक काश्तकार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कागजों के साथ संपर्क कर सकते हैं। कानपुर विकास प्राधिकरण में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। निजी काश्तकार अपने स्वामित्व की भूमि बेचने के लिये केडीए के द्वितीय तल पर किसी भी कार्य दिवस में अमीन अमित वर्मा व रमेश प्रजापति से मिल सकेंगे। इसके साथ ही केडीए ने दोनों ही अमीनो के मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं। केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नियमानुसार काश्तकार  को फोटोयुक्त शपथकर्ता का नोटेरियल शपथपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन कार्ड की छायाप्रति, बैंक की पासबुक की छायाप्रति, संबंधित काश्तकार की खाते में क्रॉस चेक, सम्बन्धित काश्तकार की 2 फोटो, विक्रेता काश्तकार द्वारा 2 गवाहों के पैन कार्ड, आधार कार्ड व दो फोटो की प्रति उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ ही खसरा व खतौनी की प्रति और हिस्सा फॉट की प्रति भी देनी होगी। सभी औपचारिकताएं पूरी कराते हुए निबन्धन की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News