November 23, 2024

विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए स्लोगन प्रतियोगिता।  

संवाददाता।

कानपुर। नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार के आदेश पर गुरुवार को नगर के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जाग्रत सहोदय स्कूल्स संगठन के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 अध्यनरत छात्र छात्रा के बीच स्लोगन प्रतियोगिता करायी गयी। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न स्लोगन लिखे, जैसे ‘आओ करें लोकतंत्र का सम्मान- घर से निकल कर करें मतदान’, ‘अगर देना है बेरोजगारी को चोट- तो घर से निकल कर करें वोट’, ‘भविष्य हमारा अधिकार है-वोट का चमत्कार है’, ‘जाति पे न धर्म पे– बटन दबेगा कर्म पे’, ‘ये लोक हित का पर्व है – यह पर्व तेरा गर्व है’, ‘अलख जगा कलम उठाकर नोटकर तू वोट कर – तू वोट कर’ आदि स्लोगन लिखे गये। कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर एन ब्लॉक किदवई नगर, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर जाजमऊ, केके पब्लिक स्कूल माल रोड, एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल इंदिरानगर, तक्षशिला इंटरनेशनल एजुकेशन सेंटर जाजमऊ, यूही पब्लिक स्कूल सनिगवां रोड, उमा कृष्णा फाउंडेशन स्कूल कैंट, एस्कॉर्ट्स वर्ल्ड स्कूल कल्याणपुर, डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कल्याणपुर, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल कैंट, ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महाराजपुर, ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्याम नगर, केआर एजुकेशन सेंटर, सनिगवां रोड, जेएमडी वर्ल्ड स्कूल मैनावती मार्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया। संगठन की अध्यक्ष अर्चना निगम ने कहा ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए। यह कार्यक्रम काफी प्रेरणादायक था। बच्चों को भी वोट की ताकत पता चलती है। इसके साथ ही वह अपने माता-पिता व आसपास के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करते है। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *