कानपुर। नगर में मानसूनी बादलों ने डेरा तो डाल दिया है लेकिन बरसने से लगभग इन्कार कर रहें है। मध्य प्रदेश की ओर से आए बादलों से एक-दो दिन में हल्की और भारी बारिश की उम्मीद की जा सकती है। कानपुर में शुक्रवार को अधिकतम पारा सीजन (जुलाई) का सर्वाधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की से मध्यम बारिश की संभावना फिलहाल बनी रहेगी। वहीं शनिवार सुबह से धूप निकली हुई है। मानसून के ठिठकने से प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में उमस भरी गर्मी शुरू हो गई है। इससे लगातार तापमान बढ़ रहा है। मई-जून में प्रदेश में दिन का पारा अत्यधिक रहा है। जुलाई में एक बार फिर एयर फोर्स वेदर स्टेशन में रिकॉर्ड किया गया अधिकतम पारा सर्वाधिक रहा। सीएसए यूनिवर्सिटी में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।सुबह से ही शनिवार को तेज धूप निकल आई । बादल नदारद रहने से उमस भरी गर्मी शुरू हो गई है। तपिश के साथ पसीने से नहला देने वाली गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ रहा । नमी का अधिकतम प्रतिशत 79 रहा जिससे लोगों का सांस लेना दूभर हो गया। सिर्फ कानपुर ही नहीं हमीरपुर, फतेहपुर, कन्नौज, झांसी और हरदोई आदि जनपदों में भी पारा अधिक रहा।आई. एम. डी. के मुताबिक भले ही हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हों, लेकिन मानसून फिलहाल रूठा हुआ है। शुक्रवार को भी पूर्वानुमान के बावजूद बारिश नहीं हुई और बादल भी नदारद रहे। अब मध्य प्रदेश की ओर से फिर बादल प्रवेश करते हैं तो ऐसे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन सकती है। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस सप्ताह बारिश की संभावना है। मानसून की सक्रियता में समय लग सकता है इसके बाद ही तेज बारिश संभव है।