कानपुर। मनरेगा को इस वित्तीय वर्ष में 11 लाख 69 हजार 185 श्रमिक दिवस सृजित करने का लक्ष्य मिला है। हालांकि अब तक 2 लाख से अधिक श्रमिक दिवस पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी शनिवार को उपयुक्त श्रम रोजगार कानपुर नगर डीसी मनरेगा सुधा शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने कानपुर नगर के दसो ब्लाक के मनरेगा के मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के तहत 11 लाख 59 हजार 185 श्रमिक दिवस सृजित करने का लक्ष्य दिया है। जिसे पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सरकारी विकास कार्यो में लगाकर मनरेगा मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार आने वाले कुछ माह बाद यह लक्ष्य बढ़ा सकती है। मनरेगा मजदूरों सबसे पहले महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए यह प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य में से ही प्रस्तावित पौध रोपण के लिए गड्ढे भी मनरेगा मजदूरों के माध्यम से तैयार कराती है। इसके साथ कच्चा मिट्टी की खुदाई का जो भी कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जाता है, उसमें भी मनरेगा के मजदूरों को लगाया जाता है। इसी लक्ष्य में से आने वाले प्रधानमंत्री आवास के निर्माण लगने वाले मजदूरी भी उपलब्ध करा रही है।