नगर आयुक्त ने अपने अधीनस्थों को दिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश
कानपुर। बरसात शुरु होने से पूर्व ही किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का पिटारा गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के सामने खोल दिया। जिसके निराकरण का आश्वासन नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से शुरु भी करवा दिया। गुरुवार को किदवई नगर विधान सभा के विधायक महेश त्रिवेदी के साथ उनके कार्यालय में आगामी बरसात को लेकर एवं अन्य नागरिक समस्याआं के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। वार्ता के दौरान विधायक द्वारा निम्नलिखित समस्याओं की ध्यान आकर्षित कराया गया, जिस पर नगर आयुक्त ने मौके पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये जिसमें मुख्यक रूप से बसन्त बिहार के नाले का जिक्र किया गया हमीरपुर की ओर जाता है, उसमें मेट्रो द्वारा खुदाई के दौरान उसे पाट देने से बरसात के समय जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाने का अंदेशा जताया गया। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये कि मेट्रो अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए संयुक्त निरीक्षण कर तत्काल पटे नाले को खुलवाने के लिए निर्देश जारी किए गए। वहीं जोन-5 में गोविन्द नगर में राम आसरे नगर में जहॉ विगत वर्ष में काफी जलभराव हुआ था, इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि एक पाइप राम आसरे से डालकर उसे चावला चौराहे से सीटीआई जा रही लाइन से जोड़ दिया जाये, तो इससे समस्या का समाधान हो जायेगा। इस पर तत्काल निर्णय लेते हुए नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिये कि मौके का निरीक्षण करते हुए प्रस्ताव दिया जाए।
इसी कडी में सोठे वाले बाबा मन्दिर के पास पूर्व में जलकल विभाग द्वारा बनायी गयी सीवर लाइन में रोड कटिंग होने के कारण नाला टूट गया था, जिसके कारण आगामी बरसात में जलभराव की समस्या से इन्कार नही किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिये कि नाला मरम्मत का कार्य पूर्ण करते हुए तत्काल रोड बनाया जाये।
साथ ही गौशाला चौराहे के पास जल भराव के निदान हेतु एक नाला बनाये जाने हेतु मत स्थिर किये जाने पर निर्देश दिये गये कि तत्काल पार्षद के साथ सर्वे करते हुए उसकी विजीविल्टी देखकर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से जूही खलवा पुल पर जलभराव के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी है। चर्चा के उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि जूही सम्पवेल पर संचालित 04 जनरेटर पम्प लगे हुए है, इनके स्थान 02 जनरेटर पम्प को हटाकर 02 इलेक्ट्रिक मोटर पम्प विथ जनरेटर लगाये जाएं जिससे खलवा पुल पर जलजमाव से जल्द निजात मिल सके। वार्ता के समय विधायक के प्रतिनिधिगण एवं नगर निगम से, जोनल अभियन्ता मनीश अवस्थी अतुल पाण्डेय, आशीष बाजपेयी व अन्य उपस्थित रहे।