संवाददाता।
कानपुर। नगर की नवीन मार्केट में जूता कारोबारी को ताबड़तोड़ चाकू मारकर जानलेवा हमला करने के आरोपी नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने देर रात को अरेस्ट कर लिया । पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि ईद से पहले बकाया रुपए मांगने पर मालिक ने गाली-गलौज और बेइज्जत करके भगा दिया था। इसी खुन्नस में उसने दुकान पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। पुलिस रविवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेज देगी। सिंधी कॉलोनी शास्त्री नगर में रहने वाले राजकुमार हरगुनानी उर्फ राजू का नवीन मार्केट में जूता-चप्पल का शोरूम है। दुकान पर चमनगंज निवासी 14 साल का नाबालिग काम करता था। 19 अप्रैल की रात पर नाबालिग दुकान पर पहुंचा और अपने मालिक राजू पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक 11 बार चाकू से जानलेवा वार करके मौके से भाग निकला था। मामले में कोतवाली पुलिस एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही थी। देर रात को पुलिस ने आरोपी नाबालिग को उसकी खाला (मौसी) के घर से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि ईद से पहले उसने दस दिन दुकान पर काम किया था। राजकुमार ने उसे गाली दी, इसलिए काम छोड़ा। पैसे की जरूरत थी दस दिन काम कर चुका था। इसलिए ईद के पहले पैसा लेने गया था, लेकिन पैसे मांगते ही कारोबारी ने फिर गाली-गलौज करके भगा दिया था। इसके बाद 19 अप्रैल को दोबारा बकाया रुपए मांगने पहुंचा तो राजकुमार ने फिर से गाली-गलौज की तो नाबालिग आपा खो बैठा। दुकान में रखी गत्ता काटने वाली चाकू उठाकर राजकुमार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद मौके से भाग निकला था। जांच में सामने आया है कि आरोपित अकेला ही गया था। आज उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया जाएगा। जांच में नाबालिग का कोई अपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। चाकू भी घर से लेकर नहीं आया था, लेकिन गाली-गलौज पर वह अपना आपा खो बैठा और व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया था। जूता कारोबारी राजकुमार के शरीर पर चाकू के 11 घावों की पुष्टि अस्पताल ने की। साढ़े चार घंटे सर्जरी चली। आईसीयू में है, सुबह हालत बिगड़ी थी । शाम को डाक्टरों ने पुलिस को हालत स्थिर बताई है। बेहद गंभीर हालत में सर्वोदय नगर के रीजेंसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।