November 22, 2024

50 मोहल्लों में 4 दिन तक रह सकती है पानी की किल्लत

कानपुर।  शुक्रवार को रावतपुर में तेज धमाके के साथ पाइप लाइन फटने से कई घन्टों के भीतर लाखों लीटर पानी बह गया जि‍सकी मरम्मत करने के लिए जलकल विभाग ने बैराज से जलापूर्ति बाधित कर दी। पाइप लाइन में लीकेज होने से गंगा बैराज से होने वाले 6 करोड़ लीटर की जलापूर्ति ठप हो गई। 3 वर्ष पहले भी इसी स्थान पर लीकेज होने से जलापूर्ति ठप हो गई थी। धंसी सड़क के चारों तरफ बेरिकेड लगा रास्ता बंद कर दिया गया है। जल निगम के अधिशाषी अभियंता अजमल हुसैन के अनुसार करीब 4 दिनों तक शहर के लगभग 50 मोहल्लों  में जलापूर्ति बाधित रह सकती है और लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड सकता है।जलकल विभाग के कर्मचारियों ने लीकेज को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। रात में खुदाई कार्य शुरू किया गया है। लीकेज क्यों हुआ, इन कारणों का भी पता किया जा रहा है। नवाबगंज, विष्णुपुरी, कंपनी बाग, आजाद नगर, रावतपुर, सर्वोदय नगर, विजय नगर, काकादेव, शास्त्री नगर, बर्रा दो, साकेत नगर, निराला नगर, उस्मानपुर, किदवई नगर, गोविंद नगर, फूलबाग, पटकापुर, कुरसवां, गांधीग्राम, कृष्णानगर, शास्त्री चौक, गोस्वामी नगर समेत 50 मोहल्लों में पानी आने की सम्भाटवना कम ही दिखायी दे रही है। जलकल विभाग के जीएम के अनुसार जिन मोहल्लों में पानी की दिक्कत हो, वहां के लोग जलकल विभाग कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0512-2549018 डायल कर सूचना दे सकते हैं। वहां पानी का टैंकर निशुल्क भेजा जाएगा विभाग के पास 51 टैंकर मौजूद हैं। इंद्रा नगर, विकास नगर, दयानंद विहार, मकड़ीखेड़ा, सत्यम विहार, शारदा नगर, महाबलीपुरम, पनकी, मसवानपुर, रतनपुर के जोनल पपिंग स्टेशन बन्द रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *