November 22, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। 15 जून शनिवार को वाया सेंट्रल स्टेशन होकर जाने वाली कई ट्रेने बदले हुए रूट से चलेंगी। यह फैसला रेलवे ने मालखेड़ी और महादेवखेड़ी के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते लिया है। इस वजह से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। लोकमान्य तिलक टर्मिनल कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 15, 22 और 29 जून को खंडवा, इटारसी, बीना, झांसी होकर आएगी और जाएगी। 18 और 25 जून को लोकमान्य तिलक प्रयागराज, 19 और 26 जून को बंगलूरू प्रयागराज, 21 औऱ 28 जून को लोकमान्य तिलक टर्मिनल सूबेदारगंज एक्सप्रेस 04116 और 20 व 27 जून को सूबेदारगंज लोकमान्य तिलक टर्मिनल 04115 इसी रूट से जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है की ट्रेन के रूट में परिवर्तन से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कुछ अधिक समय लग सकता है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरे होने के पश्चात ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित स्थिति के अनुसार शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *