November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के शिवाजी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में पढ़ने वाली अनन्या साहू  96.83% अंक हासिल करते हुए प्रदेश में 10वें स्थान पर आयी है। उन्होंने शहर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पिता महेंद्र साहू मजदूरी करके घर का खर्च चलाते है। बेटी का रिजल्ट सुना तो वह खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने कहा कि अब विश्वास हो गया है कि बेटी एक दिन घर की सारी समस्याओं को दूर करेगी। पिता ने बताया, “घर में इन्वर्टर भी नहीं है, जब रात में बेटी को पढ़ाई करनी होती थी तो वह रात में छत पर चली जाती थी और चांद की रोशनी में जाकर पढ़ती थी। बेटी ने आज प्रदेश में जगह बनाकर मेरी मेहनत को सफल कर दिया है। हर पिता का सपना होता है कि बेटी को एक बड़े स्कूल में पढ़ाए ताकि बच्चे अच्छे निकले।  स्कूल वालों के सहयोग से बेटी आज अच्छे नंबरों से पास हो गई है। अनन्या ने बताया, घर से स्कूल करीब एक किलोमीटर दूर है। रोज पैदल स्कूल जाती थी, जब कभी किताबों की बात आती थी तो स्कूल के सर लोग मिलकर कुछ पुरानी किताबें दिला देते थे, जिससे कभी पढ़ाई रुकी नहीं। कई  बार पापा के पास फीस जमा करने के लिए रुपए नहीं थे। लेकिन उन्होंने किसी तरह से कई बार में फीस जमा की। लेकिन स्कूल वालों ने मुझे कभी नहीं टोंका। अनन्या ने कहा, जब घर की स्थिति ठीक नहीं होती है तो पढ़ाई में भी चुनौतियां सामने आती है, लेकिन जब सबका सहयोग मिलता है तो सारे काम हो जाते हैं। अनन्या ने कहा कि मेरा सपना है इनकम टैक्स अधिकारी बनने का, ताकि मैं अपने घर की समस्याओं को दूर कर संकू। परिवार में मां रमाकांता साहू ग्रहणी है और छोटा भाई आर्यन साहू कक्षा 9 में पढ़ता है। अनन्या ने कहा कि जितना मैंने अपने अंक सोचे थे वैसे ही मुझे मिले है। अनन्या ने मैथ में 97, साइंस में 97, सोशल साइंस में 98, आर्ट में 95, हिंदी में 97, इंग्लिश में 97 अंक प्राप्त किए हैं। अनन्या ने कहा, भाई आर्यन साहू इस बार नौवीं क्लास में है। मेरी तरह वह भी जिले में अपना नाम रोशन करे इसके लिए उसे भी पढ़ाउंगी। मैंने बिना कोचिंग के यह सफलता हासिल की है, लेकिन भाई के आगे मैं हूं इसलिए उसकी पढ़ाई में हर पल मदद करूंगी। ताकि वह मुझसे  भी ज्यादा अच्छे नंबरों से पास हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *