यूपी के जनपद मुरादाबाद में एक किशोर का अपहरण के बाद गांव ले जाकर चप्पलो की माला डाल कर गांव में घुमाया। फिर पूरे परिवार ने बारी बारी अपना पेशाव उक्त किशोर को पिलाया फिर गटर के पानी पिलाया ऐसी अमानवीय घटना दो थाना क्षेत्रों की है पीड़ित के पिता ने आज थाना सिविल लाइन में आठ लोगो को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है युवक को थाना सिविल लाइन से अपहरण कर किशोर को थाना मझोला के एक गांव में ले जाकर पेशाब पिलाने जैसा अमानवीय व्यवहार किया गया पीड़ित किशोर के पिता ने बेटा आकाश, पिंकू और इसकी पत्नी रजनी, शर्मा, अंबरशरी, कमल, अरविंद थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई सिविल लाइन प्रभारी राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दर्ज किया गया है दरअसल घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव गिन्नौर माफी की है लेकिन फिर भी हम लोग इस मामले को काफी गंभीरता से लेकर वायरल हुए वीडियो में आरोपियों की पहचान कर रहे हैं पहचान में आए दो व्यक्ति और नामजद एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है गिरफ्तार हुए आरोपियों में तीनों सगे भाई है इसमें एक व्यक्ति युवती का पिता है थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है पीड़ित किशोर और विपक्षी की बेटी से प्रेम करता था किशोर के पिता ने पुलिस को बताया है की घटना 30 मार्च की दोपहर 2 बजे की है आरोप है कि हजारा, पिंकू व शर्मा ने उनके बेटे को फोन कर अगवानपुर रेलवे स्टेशन नई बस्ती के पास बुलाया था बेटे के पहुंचने पर उन लोगों ने उसे वहीं से अपहरण कर लिया और अपने गांव नानकबाड़ी उर्फ गन्नौर दा माफी थाना पाकबड़ा ले गए वहां आरोपी हजार का बेटा आकाश और पिंकू की पत्नी रजनी, अंबरशरी, कमल, अरविंद और अन्य कई लोगों ने उनके बेटे के साथ अमानवीय रूप से मारपीट की फिर उसके हाथ-पैर बांधकर गले में चप्पलों का हार डालकर लाठी-डंडों से पीटा यही नहीं, उनके बेटे को आरोपियों ने बारी-बारी से अपना-अपना पेशाब पिलाया हाथ-पैर बांधकर शौचालय में ले जाकर इन आरोपियों ने उसे गटर का पानी भी जबरन पिलाया पीड़ित किशोर के पिता ने पुलिस को बताया है कि जब आरोपी उनके बेटे को प्रताड़ित कर रहे थे तो बेटा कई बार बेहोश हुआ लेकिन, आरोपियों को तनिक भी तरस नहीं आया उनके बेटे को अमानवीय रूप से पीटते रहे, पेशाब पिलाई, गटर का पानी पिलाया यही नहीं, आरोपियों के हौसले इतने बुलंद दिखे कि इन लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है वायरल वीडियो देखने के बाद रिशेतेदार ने घर पर सूचना दी पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया है कि जब वीडियो वायरल हुई तो उनके पास रिश्तेदार का फोन आया कि तुम्हारे बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है तुम्हारा बेटा किन्हीं लोगों के कैद में है वीडियो में पीड़ित कई बार बेहोश होता दिख रहा है उसकी जान को खतरा है फोन पर यह सुनकर पीड़ित किशोर के पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई फिर वह रोते-बिखलते बेटे की तलाश में निकला था उसी दौरान रात के करीब 11 बजे पाकबड़ा थाने से फोन आया कि तुम्हारा बेटा थाने में है पीड़ित किशोर के पिता ने पुलिस से कहा कि बेटे की यातनाओं से वह काफी भयभीत है वीडियो वायरल होने से अवसाद में है।