कानपुर- अवैध काम रोकने का सरकार अथक प्रयास कर रही है तो वहीं अवैध को वैध कैसे किया जाता है इसका जीता जागता उदाहरण केस्को विभाग का जरीब चौकी खंड है,जहां बिना टी0एफ0आर के ही अवैध निर्माण कर तैयार की गई बिल्डिंग में दलालों द्वारा सरकारी कर्मचारियों से सांठगांठ कर मीटर पास कर दिये गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केस्को के जी0आई0सी सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले भवन संख्या 100/535 A सीसामऊ फूलमती तिराहा व जरीब चौकी सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले भवन संख्या 105/273 A स्क्वायर प्लॉट नंबर 6 प्रेम नगर चमनगंज में दलालों द्वारा प्राप्त अवैध नजराने के बल पर केस्को अधिकारियों ने बिना टी0एफ0आर रिपोर्ट के मीटर पास कर दिया। जबकि नियमानुसार बहूखंडी इमारत में टी0एफ0आर रिपोर्ट जरूरी है। उसी टी0एफ0आर रिपोर्ट के आधार पर 24 किलोवाट से अधिक पर ट्रांसफार्मर जरूरी होता है,परंतु इस जैसे दर्जनों बहुमंजिला भवनों में ना तो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं और ना ही उनमें टी0एफ0आर रिपोर्ट लगी है।
सूत्रों के अनुसार उपरोक्त भवनों में मानक से अधिक लोड है परंतु बिजली विभाग ने मानको ताक पर रखकर अपनी अवैध कमाई के लिए उपरोक्त भवनों के साथ दर्जनों बहुखण्डीय इमारतों को इसी प्रकार से बिजली के मीटर पास कर अवैध निर्माण को वैध की श्रेणी में कर दिया गया है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता बिजली घर अरुण भास्कर से जानकारी चाहिए तो उन्होंने कहा 24 किलोवाट से कम में ट्रांसफार्मर की जरूरत नहीं होती है,अगर उपभोक्ता को बिजली का मीटर नहीं दिया तो वह चोरी करने लगेगा हमारा प्रयास है बिजली चोरी रोकी जाए उन्होंने यह भी कहा उपरोक्त भवनों का लोड चेक किया जाएगा अगर उसमें 24 किलोवाट से अधिक का लोड होगा तो मीटर पास करने/कराने वाले दलाल/बिजली कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी