कानपुर। दून इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय केएसएस शतरंज प्रतियोगिता के पहले दिन केडीएमए स्कूल 6 अंकों के साथ बढ़त बनाते हुए शीर्ष स्थान पर चल रहा है। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक के बालक वर्ग की प्रतियोगिता में 24 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारम्भ टूर्नामेंट की आब्जर्वर हीरालाल पटेल स्कूल की प्रधानाचार्या कविता खन्ना व मेजबान स्कूल की प्रधानाचार्या डा. कृष्णा चौहान ने किया। प्रतियोगिता में 5 राउंड खेले जाने थे, पहले दिन तीन राउंड खेले गये। जिसमें केडीएमए स्कूल 6 अंकों के साथ पहले, दुर्गा प्रसाद स्कूल, न्यू किंग्सटन स्कूल, स्कोमिया एकेडमी पांच अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। इस अवसर पर नेशनल चीफ आर्विटर हरीश रस्तोगी, जिला संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, कमल खेमानी, अनिल बाजपेयी, रूपा शुक्ला, मोनिका जॉन, डा. राम पंजवानी, शिशुपाल सिंह, मुनेन्द्र कुशवाहा और साक्षी अग्निहोत्री उपस्थित रहे।