कानपुर। कानपुर विकास प्रधिकरण की अवैद्य जमीनों पर लगातार कार्यवाई की मुहिम अपनी लय पकडती जा रही है। केडीए नगर की जमीनों को भू माफियाओं के कब्जों से मुक्ति दिलाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है। इस कडी में सोमवार को थाना-सेन पश्चिम पारा के अन्तर्गत ग्राम-बिनगवॉ पर 15 बीघा में हुयी अवैध प्लाटिंग तथा 05 बीघा प्राधिकरण की अर्बन सीलिंग भूमि पर हुये अवैध निर्माण को प्राधिकरण के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया और लगभग 20 बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल, के निर्देश के क्रम में सोमवार को विभाग की ओर से ध्वस्तीकरण अभियान चलाकर ध्वस्त कराया गया। ये कार्यवाही केडीए की लैण्डबैंक के विशेष कार्याधिकारी बृजेन्द्र उपाध्याय, की ओर से संचालित की गयी थी। जिसको (जोन-3)/प्रवर्तन (जोन-3) के निर्देशन में लैण्ड बैंक(जोन-3)/प्रवर्तन (जोन-3) के स्टाफ के सहयोग से सफलता मिल सकी। केडीए की ओर से जारी सूचना के आधार पर अवैध,अनाधिकृत निर्माणों व विकास के विरूद्ध निर्माणो की सीलिगं और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अभियान चलाकर और भी तेजी से की जायेगी।
