November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। प्रदेश मे नौतपा के दूसरा  दिन ही भयंकर तप रहा है। रविवार दोपहर 1 बजे तक 4 शहरों का पारा 46°C के पार पहुंच गया। कानपुर देहात में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। यहां अधिकतम तापमान 46.7°C रिकॉर्ड किया गया। 46.6°C के साथ बांदा दूसरे नंबर पर है। वहीं, आगरा में 46.5°C और मथुरा में 46.1°C तापमान रिकॉर्ड किया गया। सुबह 6 बजे से ही उमस महसूस होने लगी। 8 बजे तक तेज धूप निकल आई । दोपहर में तेज और गर्म हवाएं चल रही हैं। धूप से बचने के लिए लोग शरीर को ढंककर निकल रहे हैं। श्रद्धालुओं से भरे रहने वाले काशी-अयोध्या के घाटों पर दोपहर 12 बजे ही सन्नाटा पसर गया।

इधर, चंदौली में आनंद विहार से पटना जा रही समर स्पेशल ट्रेन का एसी खराब हो गया। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। आज के लिए मौसम विभाग ने 27 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। 48 जिलों में रात का पारा बढ़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकले। बाहर निकलना भी है, तो पानी पीकर ही निकले और खाली पेट बिल्कुल भी न निकले। सिर को सफेद कपड़े से ढककर ही निकले। हल्के कपड़े पहने। बच्चे और बुजुर्ग बाहर जाने से बचें। मौसम  विभाग ने बताया कि 24 घंटे में लखीमपुर खीरी के न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि गोरखपुर के अधिकतम तापमान 4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि नौतपा में अभी पारा कई शहरों में 48 डिग्री तक जा सकता है। तापमान में बढ़ोतरी अभी लगातार जारी रहेगी। दिन के मुकाबले अब रातें भी गर्म होंगी। प्रयागराज में रविवार को दूसरे दिन भी लगातार गर्मी का दौर है। सुबह 7 बजे से ही धूप तेज हो गई। सुबह 9 बजे तक पारा 36 डिग्री सेल्सियस रहा। सड़कों और बाजारों में सन्नाटा है। मौसम विज्ञानी प्रो. शैलेंद्र राय के मुताबिक, रविवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मुरादाबाद में ही भीषण गर्मी का दौर जारी है। यहां दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। रविवार होने के चलते भी लोग घरों में दुबके हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि दोपहर तक यहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा। चंदौली में आनंद विहार से पटना जा रही समर स्पेशल ट्रेन का एसी खराब हो गया। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने पहले ट्रेन का एसी खत्म होने की शिकायत की, लेकिन मरम्मत नहीं हुई। ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना कर दिया। नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी। हंगामे के कारण ट्रेन पौने दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही। कोच का एसी ठीक करके आगे के लिए रवाना किया गया। लखीमपुर खीरी में शारदा नहर का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। विचलित होती डॉल्फिन मछलियां दिखने लगीं। गांव के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। डीएफ़ओ ने सिंचाई विभाग से बात कर मछलियों को रेस्क्यू करवा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *