November 22, 2024

सीएसजेएमयू मे “स्पिक मैके” के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर।

संवाददाता।

कानपुर। नगर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  व “स्पिक मैके” के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। विश्वविद्यालय के सेण्टर फॉर एकेडमिक के ईसी कक्ष में एक कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर किए गए। स्पिक मैके के संस्थापक प्रो. किरण सेठ ने ओरिएंटेशन में कहा कि अगर हम शास्त्रीय संगीत से जुड़ेंगे तो सभी विषयों में और भी बढ़िया कर सकेंगे। ध्यान केंद्रित करने की क्षमता बढ़ती है। साथ साथ यह तनाव दूर करता है। शास्त्रीय संगीत जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। इसके सात स्वर, राग, लय, ताल तथा रंजकता जीवन के अध्ययन आदि अन्य कार्यों के संपादन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस संगीत के माध्यम से हम अपने कार्यों की करने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं. इस संगीत में इतना दम है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने किरण सेठ का स्वागत करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की तथा स्पिक मैके द्वारा युवाओं को भारतीय कला एवं संगीत के प्रति लगन उत्पन्न करने के प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री संगीत हमारे जीवन के लिए हमेशा से ही बड़ा उपयोगी साबित हुआ है। यह हमारे मस्तिष्कों को शांत रखने में काफी मदद करता है और तनाव से भी मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर कोर्डिनेटर डॉ. आभा मिश्रा, डॉ. रचना प्रसाद, सीएसजेएमयू के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, अधिष्ठाता शिक्षा डॉ. बृष्टि मित्रा, अधिष्ठाता शोध एवं विकास प्रकोष्ठ अनुराधा कालानी, अधिष्ठाता छात्र प्रकोष्ठ नीरज सिंह, निदेशक शिक्षा विभाग डॉ. रश्मि गोरे, कल्चरल कॉर्डिनेटर डॉ. ऋचा मिश्रा व हॉबी क्लब कोर्डिनेटर डॉ. ममता तिवारी, शिक्षक शुभम वर्मा, डॉ. रागिनी वर्मा, शोनाली, डॉ. नमिता, डॉ. स्नेह पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *