November 23, 2024

मुम्बई के खिलाफ मैच जीतकर आए मेहमान टीम का पलडा है भारी

लखनऊ/कानपुर। लखनऊ सुपर जायन्टस के सुपर तेज गेंदबाज मयंक यादव का लगातार तीसरे मैच में भी खेलना संदिग्ध् है। चेन्नई सुपर किंग्स  के खिलाफ खेले जाने मैच में मेजबान टीम की गेंदबाजी कमजोर जारी रही तो उनका जीतना भी मुश्किल नही होगा। लखनऊ सुपर जायन्टस का प्रबन्धन ग्रोइन इन्जरी से जूझ रहे मयंक यादव के स्थान पर शुक्रवार को शमार जोसेफ को चेन्ई्  के खिलाफ आजमा सकता है। मयंक को मैच में खिलाने का निर्णय मेडिकल फिटनेस के बाद ही लिए जाने की संभावना है। शमार जोसेफ ने दो दिन लगातार अपनी गेंदबाजी में पैनापन लाने के लिए नियमित अभ्यास के बाद भी घन्टों अभ्यास किया। गौरतलब है कि लखनऊ की टीम बीते दो मैचों में अपना प्रदर्शन दमदार तरीके से नही कर पायी है जिसके चलते उन्हे दिल्ली  कैपिटल्स  और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पडा है। मेहमान टीम ने लखनऊ की कमजोर हो चुकी गेंदबाजी का पूरी तरह से फायदा उठाने में कामयाब रही हैं। चेन्‍नई  की टीम मुम्बेई के खिलाफ मैच जातकर आ रही है जिससे उसके हौसले भी बुलन्द  हैं। लखनऊ सुपर जायन्टस के घरेलू मैदान में भी महेन्द्र  सिंह धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए लोगों की भारी भीड उमडने की संभावना है। बतातें चलें कि बीते आईपीएल में लखनऊ और चेन्नुई के बीच बारिश के चलते अधूरा रह गया था।दोनों टीमों को एक-एक अंक से ही संतोष करना पड गया था। लखनऊ सुपर जायन्टस के सहायक कोच लान्स क्रूजनर के मुताबिक प्रबन्धंन ब्रेन्च स्ट्रैंन्थ् को आजमा सकता है। जबकि चेन्ई्   के मुख्ये कोच स्टीफेन फलेमिंग के अनुसार विकेट को देखते हुए तीन स्पिनर खिलाए जाने की संभावना प्रबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *