
संवाददाता।
कानपुर। नगर मे नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकर कान्ह निवासी सुजीत उर्फ गिरधारी पुत्र देवीप्रसाद की मौत के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश के बाद नरवल पुलिस ने पिता समेत सौतेली मां और भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। टीकर कान्ह निवासी देवी प्रसाद ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से दो बेटी शालू शालिनी और (28 वर्ष) बेटा सुजीत उर्फ गिरधारी था। दूसरी पत्नी से उन्हें बेटी नीतू, अभय-अजय हैं। जानकारी के अनुसार बताया गया कि सुजीत 21 अप्रैल को तारीख पर कोर्ट गया था। उसके बाद से लौटकर घर नहीं आया। 22 अप्रैल को सुजीत उर्फ गिरधारी का रक्तरंजित शव गांव से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ऊसर में औधें मुंह पड़ा मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। ननिहाल पक्ष के लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर सुजीत की हत्या की आशंका जताई। सुजीत की बहन शालू ने बताया कि इस मामले में वह नरवल थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मामले को टरका दिया। पीड़ित पक्ष ने कानपुर पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के आदेश के बाद नरवल पुलिस ने पिता देवीप्रसाद, सौतेली मां फूलमती, भाई अजय व अभय पर संपत्ति विवाद में हत्या कर शव फेंकने का केस दर्ज किया है। शालू ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने विवाद के चलते दो माह पहले उसे जान से मार देने की धमकी दी थी। वहीं, इस सम्बंध में नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।










