November 23, 2024

संवाददाता।

कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नए एकेडमिक सत्र 2024-25 के लिए एकेडमिक कैलेंडर हाल ही में जारी कर दिया गया है। इस बार जारी कैलेंडर के अनुसार स्कूलों में मई से ही हर माह टेस्ट का आयोजन किया जाएगी, ताकि छात्र-छात्राओं को शुरू से ही उनको बोर्ड के हिसाब से तैयारी करायी जा सके। यदि कोई बच्चा कमजोर है तो उस पर अलग से ध्यान देकर उसकी पढ़ाई को और अच्छा कर सके। इससे जिले का रिजल्ट भी सुधरेगा। इंटर और हाईस्कूल हर माह में एक बार बहुविकल्पीय तो उसके दूसरे महीने में लिखने वाला टेस्ट कराया जाएगा। डीआईओएस अरुण कुमार ने बताया कि इन दोनों तरह के मंथली टेस्ट को कराने का उद्देश्य है कि स्टूडेंट को बोर्ड एग्जाम के लिए तैयार करना है। यह पेपर बोर्ड के पैटर्न पर ही कराए जाएंगे। स्टूडेंट जब पहले महीने से ही इनको साल्व करने लगेगा तो उसकी बोर्ड एग्जाम की तैयारी और बेहतर हो जाएगी। यदि कोई इस टेस्ट में अच्छा परिणाम नहीं दे पा रहा है तो फिर उन शिक्षक अलग से देखरेख कर तैयारी कराएंगे. जिस विषय में भी उसके दिक्कत होगी उस विषय के शिक्षक उन पर ज्यादा अच्छे से फोकस कर सकेंगे। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार जनवरी 2025 तक सभी विषयों के कोर्स को पूरा किया जाएगी। इसके बाद फरवरी 2025 में 10वीं और 12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं करायी जायेगी। बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम को 21 जनवरी से 05 फरवरी तक संपन्न करा लिया जायेगा। अरुण कुमार ने बताया कि जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार एकेडमिक एक्टिविटीज के अलावा अन्य एक्टिविटीज को स्कूलों में आयोजित किया जाएगी, जिसमें स्टूडेंट प्रतिभाग कर अपने हुनर को दिखा सके। कैलेंडर में महीने वार किस डेट को किस जयंती या विशेष तिथि में क्या कार्यक्रम किया जाना है, यह भी लिखा गया है। मंथली टेस्ट बहुविकल्पीय – मई के तीसरे हफ्ते में मंथली टेस्ट लिखित – जुलाई के आखिरी हफ्ते में हाफ ईयरली प्रैक्टिकल – सितंबर के आखिरी हफ्ते में हाफ ईयरली एग्जाम – अक्टूबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते में मंथली टेस्ट बहुविकल्पीय – नवंबर के आखिरी हफ्ते में मंथली टेस्ट लिखित – दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कोर्स पूरा करने की तिथि – जनवरी 2025 पहले हफ्ते में क्लास 12 के प्रीबोर्ड प्रैक्टिकल – जनवरी 2025 दूसरे हफ्ते में क्लास 10 और 12 के प्रीबोर्ड – जनवरी 2025 तीसरे हफ्ते में क्लास 09 और 11 के एनुअल एग्जाम – जनवरी 2025 आखिरी हफ्ते में बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम – 21 जनवरी से 06 फरवरी 2025 बोर्ड एग्जाम – फरवरी 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *