संवाददाता।
कानपुर। नगर में पिछले दिनों हालसी रोड में हुए प्रदर्शन को आज़ाद समाचार ने प्रकाशित किया था। प्रदर्शन का कारण मंदिर से ३० मीटर से भी कम दूरी पर देशी शराब का ठेका खुलना था। उसी मन्दिर के ठीक बगल तीस मीटर की दूरी के अंदर नगर के आबकारी विभाग की सरपरस्ती के चलते देशी ठेका खोलने की हिम्मत ठेकेदार ने करी थी। लेकिन वहां के जागरूक निवासियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसकीखबर सज्ञान में आने पर आज़ाद समाचार ने अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित करी थी, आज़ाद समाचार के किसी सब्सक्राइबर ने इस खबर को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। खबर के ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद प्रशासन ने खबर को सज्ञान में लेते हुए रीट्वीट कर बताया कि देसीशराब के ठेकेदार द्वारा स्थान परिवर्तन की कोई सूचना आबकारी विभाग को नहीं दी गई है। और न ही विभाग के द्वारा उक्त स्थल के लिए कोई संस्तुति दी गई है।