संवाददाता।
कानपुर। नगर मे गौ-गौरैया संरक्षण समिति बहुत ही नेक व पुण्य का कार्य कर रही है। समिति की ओर से प्राणि उद्यान में गौरैया संरक्षण जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को दाना-पानी पात्रों का निशुल्क वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राणिउद्यान के क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश तिवारी ने किया। इस दौरान गौ-गौरैया संरक्षण समिति के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि लगभग 150 दाना-पानी पात्रों का निशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अप्रैल-मई की चिलचिलाती धूप में जहां हम मनुष्य भीषण गर्मी से परेशान हैं। वहीं बेजुबान पक्षियों को भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। गर्मी की वजह से कभी-कभी उनकी मौत भी हो जाती है। ऐसे में हम मानव अगर उनके लिए दाना-पानी रखेंगे तो बेजुबानों को राहत मिलेगी। गौरैया सहित अन्य पक्षियों के जीवन को अगर हम सुरक्षित करते हैं तो पर्यावरणीय संतुलन में सुधार आएगा। जो मनुष्य जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर नावेद इकराम रेंजर, दीपक सिंह, रजनीश द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार, सोनू यादव, आयुष शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।