संवाददाता।
कानपुर। नगर मे बिल्हौर में देर रात एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिल्हौर थाना क्षेत्र के चौबिगही गांव निवासी राकेश कठेरिया के तीन पुत्रों में बड़ा बेटा मंगल सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है। मझला बेटा रूप सिंह औरैया में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। जब कभी वह गांव आता था तो अलग बने अपने कमरे में रुकता था और सबसे छोटा भाई प्रांशु गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी का काम करता है। ग्रामीणों के अनुसार वह शुक्रवार को औरैया से गांव आया था। शनिवार को उसने कमरे के अंदर छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को फांसी से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों के अनुसार लगभग दो वर्ष पूर्व युवक कहीं का बाहर क्षेत्र से शादी कर आया था। उसकी पत्नी कुछ दिन उसके साथ रहने के बाद उसे छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद वह अक्सर तनाव में देखा जाता था और शायद तनाव के चलते ही आज उसने जान दे दी। थाना प्रभारी केशव तिवारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।










