संवाददाता।
कानपुर। नगर के नवीन मार्केट में एक व्यापारी की डांट से नौकर इस कदर आहत हुआ कि चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन से लेकर पेट तक ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए और मौके से भाग निकला। चीख-पुकार सुन पहुंचे पड़ोसी दुकानदारों ने पहले उन्हें उर्सला में एडमिट कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां पर व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। शास्त्री नगर में रहने वाले राजू मोटे उर्फ राजकुमार हरगुनानी की नवीन मार्केट की जूता-चप्पल की दुकान है। राजकुमार ने बताया कि उनकी दुकान पर चमनगंज निवासी तलहा नाम का युवक नौकरी करता था, उसकी हरकतें ठीक नहीं थीं। इसके चलते उसे एक दिन डांट लगाई थी। इसके बाद युवक ने नौकरी छोड़ दी। डांट से झल्लाए नौकर तलहा ने शुक्रवार रात 9 बजे दुकान बंद करने के दौरान पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। दुकान मालिक राजकुमार उसके ऊपर झपटे तो उसने कमर से चाकू निकालकर हमला बोल दिया। गर्दन, चेहरे से लेकर पेट और छाती पर ताबड़तोड़ कई वार किया और मौके से भाग निकला। उसे हमलावर देखकर पड़ोसी दुकानदार भी उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारियों की मदद से उन्हें पहले उर्सला फिर हालत गंभीर होने पर रीजेंसी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है। जहां व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। एडीसीपी ईस्ट लखन यादव ने बताया कि मामले में घायल व्यापारी के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली थाना में हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी की तलाश में कोतवाली थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है।