September 17, 2024

कानपुर। सिविल लाइंस वाली नजूल की जमीन पर कब्जा करने वाले गैंग की धरपकड के लिए पुलिस ने अब प्रेस क्लब से जुडे 6 पत्रकारों के घर पर छापा मारकर जांच पडताल की। रविवार की देर रात पुलिस ने प्रेस क्लब से जुड़े चार पत्रकारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पत्रकारों को पहले कोतवाली थाने लाया गया और घंटों पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार डीवीआर और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि नजूल की जमीन पर कब्जा करने वाले गैंग की धरपकड़ के लिए रविवार को भी छापेमारी की गई। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि उनकी निगरानी में एसीपी कलक्टरगंज और एसीपी चकेरी ने 6 थानों की फोर्स के साथ अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ रेड की। पुलिस वारदात के दौरान गायब किए गए डीवीआर समेत अन्य दस्तावेज और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। टीम ने सबसे पहले प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार मोतीमोहाल हरबंशमोहाल निवासी रमन गुप्ता और नौशाद के घर छापा मारा। इसके बाद टीम ने पटकापुर निवासी अली अब्बास और बिरहाना रोड फीलखाना तपेश्वरी मंदिर के पास अभिनव शुक्ला के घर में टीम ने छापा मारा। इसके बाद तलाक मोहाल इरशदिया स्कूल चमनगंज में फरहान और बेकनगंज निवासी रियाज के घर में छापा मारा। पुलिस ने फरहान और रियाज समेत अन्य को हिरासत में लिया और कोतवाली थाने लेकर पहुंची। इसके बाद घंटों पूछताछ करके छोड़ दिया गया। हरबंश मोहाल थाने में चकेरी के गदियाना में रहने वाली मसाज पार्लर संचालक जिया मलिक की तहरीर पर दो तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ वसूली का केस दर्ज कर रविवार को उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक जिया मलिक ने अपनी तहरीर में बताया कि वे एक्सप्रेस रोड स्थित एक होटल के थर्ड फ्लोर पर मसाज का काम करती हैं। 2 अगस्त को करीब आठ बजे शुमम और नीतिन उनके पास आए और नीचे बुलाकर कहा कि 5000 रुपए और 8 बीयर की बोतल दो। मना करने पर कहा कि हम पत्रकार हैं। आप जो करती हैं हम जानते हैं। इसके बाद हर महीने 10 हजार रंगदारी की डिमांड रखी। प्रभारी निरीक्षक हरबंश मोहाल विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।