संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में शिवराजपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत एम्बुलेंस चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने खिड़की का कांच तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचकर उसकी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रौतापुर निवासी रवि कटियार कानपुर-अलीगढ़ हाईवे के शिवराजपुर टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मौजूद हाईवे एम्बुलेंस में चालक है। बुधवार दोपहर उसने टोल-प्लाजा के इमरजेंसी रूम की छत के पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह पंखे में रस्सी बांधने के बाद गले में फंदा डाल ही रहा था तभी टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों की उस पर नजर पड़ गई और उन्होंने शोर मचा दिया। टोल पर मौजूद पुलिस कर्मी व तमाम कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख खिड़की में लगे कांच को तोड़ दिया और कमरे के अंदर पहुंचकर उसको फांसी लगाने से रोक लिया। कर्मचारियों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर भेजा । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।