November 23, 2024

संवाददाता।

कानपुर। नगर में माल रोड के होटल में सटोरियों को शरण देने में हरबंशमोहाल थाना प्रभारी को देर शाम लाइन हाजिर कर दिया गया । उनकी जगह अब विक्रम सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। जांच में सामने आया है कि थाना प्रभारी की शरण में सटोरिये माल रोड के एक होटल से सट्‌टा खिला रहे थे  । क्राइमब्रांच ने छापेमारी करके सटोरियों को लाखों रुपए कैश के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान थानेदार की संलिप्तता भी सामने आई है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को क्राइम ब्रांच के एडीसीपी मनीष सोनकर ने माल रोड के एक होटल में छापेमारी करके सटोरियों को पकड़ा था। जांच में सामने आया था कि सटोरिये  होटल के कमरे में बैठकर इंटरनेशनल लेवल पर ऑनलाइन सट्‌टा खिला रहे थे । तलाशी में पकड़े गए  सटोरियों के पास से 19 लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ था। इसके बाद क्राइमब्रांच ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो चौंक गई। थाना प्रभारी विनीत चौधरी की सटोरियों के साथ संलिप्तता सामने आई है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मंगलवार को इंस्पेक्टर विनीत चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह अब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को हरबंशमोहाल थाना प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह इससे पहले बजरिया, घाटमपुर और गोविंद नगर का चार्ज संभाल चुके हैं। बजरिया, घाटमपुर और गोविंद नगर में विवाद के बाद हटाए गए थे। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सटोरियों को संरक्षण देने के मामले में थाना प्रभारी की भूमिका सामने आई है। संलिप्तता सामने आने के बाद विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *