संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज मंगलवार को हनुमान जयंती के मौके पर पनकी स्थित पनकी धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें नजर आईं। वहीं कमला टावर स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में भगवान को सवामनी प्रसाद का भोग अर्पित किया गया और भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की।भगवान हनुमान जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर इनकी विशेष पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी को जनेऊ जरूर अर्पित करना चाहिए। हनुमानजी अपने कंधे पर मूंज का जनेऊ धारण करते हैं। यदि आपको किसी कार्य में लगातार असफलता मिल रही है तो हनुमान जी को जनेऊ चढ़ाएं। जनेऊ चढ़ाने से दुर्भाग्य से मुक्ति मिलती है। इसी प्रकार नेहरू नगर स्थित बालाजी मंदिर और बनखंडेश्वर मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया। क्रीड़ा भारती की ओर से शहर के विभिन्न मैदानों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । मंगलवार सुबह श्री सालासर बालाजी महाराज मंदिर में भक्तों ने हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ कर श्री सालासर बालाजी महाराज को सवामनी भोग प्रसाद अर्पित कर भक्तों में वितरित किया। उसके बाद मंदिर में भक्तों द्वारा पूरे दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । संकट मोचन हनुमान महाप्रभु के जन्मोत्सव पर दर्शन पूजन के लिए श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी लंबी कतार लग गई। भक्त दर्शन पूजन कर भगवान से सुख समृद्धि की कामना कर रहे थे । हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की विशेष रूप से पूजा की जाती है। शुभ मुहूर्त में बजरंगबली की पूजा करने से विशेष शुभफलों की प्राप्ति होती है।