कानपुर। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूल के शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी का विरोध हाथ पर काली पटटी बांध कर किया। उस दिन की उपस्थिति माने जाने के निर्णय पर अब प्रदेश भर के शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराने के लिए निर्देश जारी किया गया था। सोमवार को प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों डिजिटल उपस्थिति पंजिका में हाजिरी दर्ज कराने का विरोध किया। शिक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर अध्यापन कार्य किया। साथ ही निर्देश वापस न लेने पर आदोंलन की चेतावनी दी।जूनियर हाईस्कूल शिक्षक महासभा संघ से जुडे प्रदेश के सभी 29,334 गणित व विज्ञान शिक्षकों से डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया है। मिले फीडबैक के अनुसार बड़ी संख्या में शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी व्यवस्था का बहिष्कार किया है।बता दें, स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सोमवार से यह व्यवस्था लागू कराने के लिए बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी यानी बीईओ को निर्देश जारी किए थे कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन का समय डिजिटल उपस्थिति पंजिका में सुबह 7:45 से आठ बजे तक दर्ज करना होगा। अग्रिम आदेश तक 30 मिनट का अतिरिक्त समय यानी सुबह 8:30 बजे तक (कारण सहित उल्लिखित करते हुए) दिया गया है।बीएसए सुरजीत कुमार सिंह के मुताबिक यह सूचना सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक दिन पूर्व अवगत करा दिया था।