November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे गैंगस्टर शाहिद पिच्चा ने पुलिस को गच्चा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कई थानों की पुलिस और क्राइमब्रांच हाथ मलती रह गई। पिच्चा गैंगस्टर केस में फरारी काट रहा था, लेकिन उसने कर्नलगंज से गाली-गलौज और धमकाने के मामले में सरेंडर करके जेल गया है। अब पुलिस गैंगस्टर समेत अन्य मामलों का भी तामीला कराएगी। इससे कि उसे जमानत नहीं मिल सके। चमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा का 40 मुकदमों का अपराधिक चिट्‌ठा है। शाहिद पिच्चा गैंगस्टर समेत कई मामलों में फरारी काट रहा था। पिच्चा के गैंगस्टर केस की जांच कर रहे रेलबाजार एसओ विजय दर्शन ने उसे दबोचने के लिए चमनगंज में घेराबंदी की तो चमनगंज थानेदार की वजह से भाग निकला था। इस मामले में चमनगंज इंस्पेक्टर के खिलाफ एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने जांच भी बैठाई थी। इसके बाद शाहिद पिच्चा की तलाश में क्राइमब्रांच और डीसीपी ईस्ट व सेंट्रल की टीम छापेमारी कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।शातिर दिमाग शाहिद पिच्चा को पुलिस पकड़ पाती इससे पहले कर्नलगंज के एक गाली-गलौज और धमकाने के मामले में वारंट था। कर्नलगंज के इसी मामले में पिच्चा ने अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन-3 की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। सरेंडर की जानकारी मिलने के बाद अब जिन-जिन मुकदमों में शाहिद पिच्चा फरारी काट रहा था उन सभी का तामीला कराया जाएगा। इससे कि शाहिद पिच्चा को कोर्ट से जमानत नहीं मिल सके। कानपुर पुलिस महकमे में चर्चा है कि पुलिस पिच्चा का हाफ एनकाउंटर करने के लिए तलाश रही थी। पुलिस के भेदियों ने ही इसकी जानकारी शाहिद पिच्चा और उसके मददगारों को दी थी। इसके बाद से पिच्चा अलर्ट हो गया और उसने कोर्ट में दूसरे मुकदमें में सरेंडर कर दिया। क्राइमब्रांच और कई थानों की पुलिस हाथ मलते रह गई। शाहिद पिच्चा के खिलाफ एक-दो नहीं शहर के अलग-अलग थानों में 40 से ज्यादा गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। शाहिद पिच्चा रंगदारी, हत्या का प्रयास, रंगदारी, पुलिस पर जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। शाहिद पिच्चा कानपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस कमिश्नर ने तलाश के लिए कई टीमों को लगाया था, लेकिन इस बार भी शातिर पुलिस को चकमा देकर सरेंडर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *