संवाददाता।
कानपुर। नगर में देर रात चलती कार में आग लग गई। घटना के समय कार में बैठे 4 लोगों ने कूदकर जान बचाई। आग की लपटे देख लोग भागने लगे। रोड पर तकरीबन आधे घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। कार में बैठे लोगों का कहना है कि मोबाइल कार में ही छूट गए । जिससे कार के साथ मोबाइल भी जल गया। घटना ग्वालटोली थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड की है। यहां एल्गिन मिल के पास शनिवार रात तकरीबन 11:35 पर एक कार में आग लग गई। कार में चार लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान कार से धुआं निकलने लगा और कार के आगले हिस्से की तरफ से आग की लपट उठने लगी। कार सवार नफीस ने बताया कि वह कार लेकर जा रहे थे तभी धुआं और आग दिखाई दी। जिसके बाद कार में सवार चारों लोग कूदकर निकल गए। कार उनके सामने ही धू-धूकर जलने लगी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद दमकल की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की सिविल लाइन स्थित वीआईपी रोड से कार जा रही थी। तभी आग लग गई। कार सीएनजी थी। किसी तकनीकी कारण से अंदर स्पार्किंग हुई। जिसके कारण कार में आग लई। बताया जा रहा है कार में चार लोग सवार थे। कार से निकलकर उन्होंने जान बचाई, उनके मोबाइल कार में रह गए और जलकर राख हो गए। कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी पहुंची और 20 से 25 मिनट में कार में लगी आग को बुझा दिया। लेकिन कार पूरी तरह से जल गई, कोई जनहानि नहीं हुई है।