November 23, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले जिले में प्रत्याशियों के खर्च का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग से नामित चार व्यय प्रेक्षक पहुंचे। प्रेक्षकों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही स्टैटिक टीम का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थित में सहायक व्यय प्रेक्षक, एफ़एसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं विभिन्न प्रर्वतन विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ शुक्रवार देर रात तक बैठक कर कड़े निर्देश दिए। लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से जुटा है। नगर सीट के व्यय प्रेक्षक नयन ज्योतिनाथ, अनिरुद्ध व अकबरपुर सीट के व्यय प्रेक्षक आकाश शंकर, वाई विष्णु वर्धन रेड्डी गुरुवार रात में शहर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने शहर के अलग-अलग स्थानों का भ्रमण कर चुनाव की गतिविधियों को परखा। प्रेक्षकों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रत्येक विधानसभा में 24 घंटे निगरानी करने के लिए 9-9 टीमें तैनात की है। पूरी निगरानी के साथ जांच करना है उसका पूरा लेखाजोखा तैयार करें। किसी तरह की लापरवाही न हो। वीडियो सर्विलांस टीम जनसभा, जुलूस, नामांकन जुलूस में जो भी वाहन शामिल हो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर व मॉडल नंबर जरूर रिकॉर्ड करें और कितने वाहन शामिल थे। इसके बाद अवलोकन टीम गंभीरता से उसकी जांच करे जिससे वास्तविक व्यय को प्रत्याशी के व्यय से जोड़ा जा सके। जिन विधानसभा क्षेत्रों में टीमों ने कोई कार्रवाई नहीं की है, उनकी गंभीरता से समीक्षा करें।अगर जांच में दस लाख से अधिक धनराशि जब्त होती तो तुंरत आयकर विभाग को सूचित करें। सभी टीमें अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न करें। प्रेक्षकों ने चुनाव में खर्च संबंधित शिकायत के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर भी जारी किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को चुनाव संबंधित शिकायत करनी है तो इन नंबरों पर मैसेज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *