November 22, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे अब घर बनाने के लिए नक्शा पास कराने के लिए आपको पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 5.136 प्रतिशत रकम ज्यादा खर्च करनी पड़ेगी। मसलन, अगर आपको 100 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया में घर बनाना है तो आपको 12,405 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। केडीए ने वर्ष 2024-25 के कॉस्ट इंडेक्स के आधार पर शुल्कों का नया निर्धारण करते हुए दरों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। अगर आपका प्लॉट 2,000 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल का है तो मलबा शुल्क भी देना होगा। नई दरों के हिसाब से आपको नक्शा पास कराने के पहले कवर्ड एरिया पर मानचित्र शुल्क, निरीक्षण शुल्क, बाह्य विकास शुल्क और मलबा शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। दो हजार वर्ग मीटर से ऊपर के प्लॉट में घर बनाने पर मलबा शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। जल शुल्क में भी वृद्धि कर दी गई है। सिर्फ आवासीय ही नहीं बल्कि व्यवसायिक और औद्योगिक भूखंडों पर भी निर्माण करने का नक्शा शुल्क समेत अन्य शुल्क महंगे हो गए हैं। बिल्डर और डेवलपर्स को भी अब पहले से ज्यादा रकम चुकानी होगी। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने चीफ टाउन प्लानर मनोज कुमार को निर्देश दिया है कि अब जो भी नक्शे आएं, उनके शुल्क कास्ट इंडेक्स के आधार पर निर्धारित दरों के हिसाब से ही वसूल किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *