संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर की सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लगभग दस फुट ऊंची लपटे उठने लगीं। दुकानदारों की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से तीन आढ़त समेत लगभग दस दुकानें जलकर राख हो गई। जिससे दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। कानपुर सागर हाइवे पर घाटमपुर नगर स्थित सब्जी मंडी में सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लगभग दस फुट ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। दुकानदारों ने फोनकर कर सब्जी मंडी में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से सब्जी की तीन आढ़त समेत लगभग दस दुकानें जलकर राख हो गई। आग से आढ़त और दुकानों में रखी लाखों रुपए की सब्जी जल गई। घाटमपुर फायर इंचार्ज ने बताया कि सूचना मिली थी, आग पर काबू पाया गया है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घाटमपुर नगर स्थित सब्जी मंडी में आग लगने से धुआं उठ रहा था। कानपुर सागर हाइवे किनारे धुआं उठता देख यहां से निकल रहे वाहनों के चालक गाडियां खड़ी करके धुआं को देखने लगे। इस दौरान हाइवे पर कुछ देर तक यातायात ठहरा रहा।