संवाददाता।
कानपुर। नगर में रेल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत यातायात कार्यालय में आग लग गई। यातायात का एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली कार्यालय कैंट में बना हुआ है।एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से एसी कार्यालय में लग गई, जिससे धुआं निकलने लगा। अंदर काम कर रहे कर्मचारी बाहर भागे, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। कैंट के मीरपुर में बने यातायात प्रबंधन प्रणाली कार्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर बाद अचानक एसी से आग निकली और तेजी से धुआं निकलने लगा। धुआं कार्यालय के अंदर फैल गया। कर्मचारी बाहर की तरफ भागने लगे। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मीरपुर कैंट फायर विभाग से दमकल की गाड़ी पहुंची। इसके बाद कुछ ही देर में किदवई नगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद कार्यालय में आग लग गई। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।सीएफ़ओ दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल ही त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। Kumar