July 3, 2025

संवाददाता।

कानपुर। नगर में घाटमपुर के पतरसा में गेहूं के खेत के ऊपर से निकले बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। किसानो ने आग बुझाने की कोशिश करने के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। एसडीएम ने लेखपाल को जांच के आदेश दिए है। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतरसा गांव निवासी रामकुमार, इंद्रपाल, सुरेश सविता पुत्ती लाल, शीतला प्रसाद ने बताया कि गांव के किनारे खेत में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी। सोमवार दोपहर खेत के ऊपर से निकली एचटी लाइन में अचानक शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी आग के गोले में तब्दील हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। किसानो ने आग बुझाने की कोशिश करने के साथ फायर ब्रिगेड को खेत में आग लगने की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने लेखपाल को भेजकर जांच रिपोर्ट मांगी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News